बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामले में शनिवार को बिलासपुर में ज्वेलर्स से लाखों रुपये के जेवर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लुटेरों ने रेकी कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश भी की. लेकिन कहीं कुछ पता ना चल सका. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरे पुलिस से एक कदम आगे सोचकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
गोंड़पारा साईं मन्दिर के पास रहने वाले गोकुल सोनी का चिंगराजपारा अमरैया चौक सरकण्डा में ज्वेलरी की दुकान है. हर रोज की तरह शनिवार शाम को उनके बेटे विक्की सोनी और विनोद सोनी दुकान बंद कर लगभग 5 से 6 लाख के जेवर बैग में रखकर घर जा रहे थे. दोनों अलग-अलग स्कूटी में थे. विक्की जेवर से भरा बैग स्कूटी में सामने रखकर आगे जा रहा था. विनोद पीछे-पीछे आ रहा था. चिंगराजपारा से रपटा पुल पार कर करने के बाद ही उनके पीछे बाइक सवार दो युवक लग गए थे. रपटा पुल पार करने के बाद विक्की तेज रफ्तार कार को देखकर सड़क किनारे स्कूटी रोक कर खड़ा हो गया. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और गहनों से भरा बैग विक्की से लूट कर हटरी चौक की तरफ फरार हो गए.
Balod mobile thief arrested: मोबाइल के शौकीन थे चोर, खोद डाली दुकान तक सुरंग
लूट के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कोतवाली के साथ ही दूसरे थानों की भी टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद नाकेबंदी की गई. लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चल पाया है.
बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई लूट की घटनाएं (Incidents of robbery increased in chhattisgarh)