छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में भी डायल 112 मुस्तैद, गर्भवती महिलाओं का बनी सहारा

लॉकडाउन की वजह से ऑटो रिक्शा समेत कोई भी गाड़ी जरूरत पड़ने पर नहीं मिल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में डायल 112 गर्भवती महिलाओं के लिए मुस्तैद है. यहां डायल 112 ने एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर तुरंत सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.

By

Published : Apr 16, 2020, 8:43 AM IST

in lockdown Dial 112 promptly providing hospital to maternity at bilaspur
प्रसूताओं के लिए डायल 112 तैनात

बिलासपुर: लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है. इस दौरान लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और बीमारों के लिए. तखतपुर में डायल 112 इसके लिए मुस्तैद है, जो प्रसव पीड़ा होने पर महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा रहा है.

लॉकडाउन में गर्भवती महिलाओं के लिए डायल 112 तैनात

तखतपुर विधानसभा के थाना क्षेत्र सकरी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में डायल 112 मुस्तैद है. इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के परिजनों ने डायल 112 को फोन कर मामले की जानकारी दी. डायल 112 ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details