छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गाजे बाजे के साथ विदाई और विसर्जन का दौर जारी - गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

Immersion of Goddess Idols in Gourela देवी आराधना के 9 दिनों के भक्ति भाव पूर्ण माहौल के बाद आज विजयदशमी के दिन गाजे बाजे के साथ विदाई और विसर्जन का दौर जारी है. विभिन्न पंडालों से देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पूरा नगर माता के भक्ति पूर्ण वातावरण में सराबोर हो गया.

Immersion of Goddess Idols in Gourela
गाजे बाजे के साथ विदाई

By

Published : Oct 5, 2022, 6:56 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: विजयदशमी के दिन नवरात्रि महापर्व की विधिवत समाप्ति हो गई. क्वार नवरात्रि में शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में स्थापित देवी की भव्य प्रतिमाओं का आज स्थानीय दुर्गा सरोवर में विधिवत विसर्जन किया जाएगा, जिसके पूर्व विभिन्न पंडालों से देवी के भक्तों ने विसर्जन के पूरब भव्य शोभायात्रा निकाली.

शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से दुर्गा सरोवर के लिए प्रस्थान कर रही है. देवी की शोभायात्रा में ढोल ताशे बैंड के साथ हजारों श्रद्धालु अलग-अलग शोभायात्रा में शामिल हुए. देवी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाने के पूर्व लोगों ने देवी जस गीतों में धूमधाम से नाच गाकर माता को विदाई दी. इसके साथ ही जवा विसर्जन भी किया जाएगा. प्रतिमा विसर्जन यात्राओं में काली की झांकी भी लगाई गई. काली का मुखौटा लगाए कलाकार जलते खप्पर लेकर शहर में घूमते रहे. जगह-जगह लोगों ने हाथ जोड़कर माता को विदाई देते हुए सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details