छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ETV भारत IMPACT: आईजी ने दिलाया भरोसा, पुलिस परिवारों को जल्द मिलेगी जर्जर घरों से मुक्ति - bilaspur ig ratanlal dangi

ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बिलासपुर में जर्जर पुलिस आवासों को लेकर पिछले दिनों हमने खबर दिखाई थी. जिसपर आईजी रतनलाल डांगी ने मकानों के दोबारा निर्माण और मरम्मत का भरोसा दिलाया है.

the-impact-of-the-news-of-etv-bharat-in-bilaspur-police-families-will-soon-get-freedom-from-dilapidated-houses
बिलासपुर पुलिस जर्जर मकान

By

Published : Mar 7, 2021, 10:36 PM IST

बिलासपुर:बीते दिनों ETV भारत ने बिलासपुर के पुलिस परिवार के दर्द को बखूबी आपके सामने पेश किया था. किस तरह पुलिस परिवार आज भी जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं . औरों को चैन की नींद सुलाने के लिए दिन रात मशक्कत करनेवाले पुलिस परिवार का दर्द सुननेवाला कोई नहीं है. इस मामले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. अब पूरी तरह जर्जर हो चुके पुलिस के आशियानों का नया निर्माण संभव हो सकेगा. इस निर्माण को लेकर विभागीय रूपरेखा तैयार की जा रही है.

ETV भारत IMPACT

खंडहरनुमा मकानों में रहने को मजबूर पुलिसकर्मी

ईटीवी भारत ने पुलिस परिवार के टूटे-फूटे और खंडहरनुमा मकानों को आपको दिखाया था. यह मकान कोतवाली थाना परिसर में हैं. यह पुलिसकर्मियों की मजबूरी का ठिकाना बना हुआ है. मजबूरी का ठिकाना इसलिए क्योंकि इसी आदम जमाने के मकान में पुलिसकर्मी आज भी अपना पनाह बनाए हुए हैं.

पुलिसकर्मियों ने ETV भारत को बताई थी अपनी पीड़ा

सीमित आमदनी में परिवार चलाने वाले पुलिसकर्मी शहर में किराए के महंगे मकान में नहीं रह सकते. उन्हें मजबूरन उन मकानों में रहना पड़ रहा है जो कभी भी गिर सकता है. जिसे रहने लायक तो बिल्कुल नहीं कहा जा सकता. जब ETV भारत की टीम मजबूर पुलिसकर्मियों के बदहाल ठिकाने पर पहुंचीं तो पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का दर्द छलक कर बाहर आ गया था. सबने अपनी पीड़ा हमारे सामने जाहिर की थी.

बिलासपुर: घर नहीं 'खंडहर' में रहने को मजबूर हैं शहर के रखवाले

दशकों पुराना जर्जर आवास

पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने हमें जानकारी दी थी कि वो वर्षों से खंडहरनुमा घर में रहने को मजबूर हैं. लेकिन अबतक उनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. शहर के बीचों-बीच रिहायशी क्षेत्र में बना कोतवाली थाना परिसर में पुलिसकर्मियों का यह आशियाना आदम जमाने का है. मुख्य सड़क से बहुत नीचे हो जाने के कारण यहां बरसात के दिनों में घर-घर पानी भरने की एक बड़ी समस्या है.

लंबे समय से आवास की कर रहे मांग

दशकों से यहां रह रहे पुलिसकर्मियों की मानें तो वो कई बार उच्चाधिकारियों के पास अपनी मांग को रख चुके हैं, लेकिन बदले में उन्हें रूखा जवाब ही मिलता आ रहा है. लेकिन इस बार पुलिस आलाधिकारी से जो जवाब मिला है उससे नए मकान बनाये जाने की उम्मीदें बंध गई है.

मकानों का कराया जाएगा पुनर्निमाण- IG डांगी

बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने ETV भारत से खास चर्चा के दौरान यह स्पष्ट किया कि जो मकान पूरी तरह खंडहर हो चुका है. उसका पुनर्निर्माण और जो मरम्मत के लायक हैं उन मकानों का मरम्मत जल्द किया जाएगा. इस पहल को लेकर विभागीय गतिविधियां भी जारी है और जल्द नए निर्माण के लिए हम प्रयास करेंगे. विभागीय आश्वासन के बाद पुलिस परिवार के सदस्यों ने भी खुशी जाहिर की है और अब वो नए निर्माण की बाट जोह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details