बिलासपुर : जंगल क्षेत्र में शिकार जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कभी-कभी तो शिकारी खुद अपने ही बिछाए जाल में फंसकर शिकार हो रहे हैं. इसी तरह का मामला कोटा बेलगहना क्षेत्र में आया. जहां शिकार करने लगाए करंट की चपेट खुद शिकारी आ गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई,
कहां का है मामला :मामला बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसापनी का है. जहां जंगली जानवरों के शिकार के लिए गुलाब नामक युवक करंट तार बिछाया था. वहीं बिछाए गए करंट में खुद वह चपेट में आ गया. जिसके बाद घायल हो गया. घायल अवस्था में आस पास के लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र कोटा पहुंचाया था.