बिलासपुरः राज्य स्थापना के बाद से स्थापित हुए व्यापमं घोटाले (scam vyapam) की आशंका को लेकर दायर की गई जनहित याचिका (Public interest litigation) पर आज हाईकोर्ट (High Court) चीफ जस्टिस (Acting Chief Justice) की डिवीजन बेंच (division bench) में एडवोकेट के अस्वस्थ्य होने की जानकारी देते हुए एक सप्ताह का समय मांगा है.
जिसमें अब एक सप्ताह बाद अगली सुनवाई होगी. प्रदेश में स्थित व्यावसायिक परीक्षा मंडल बोर्ड में स्थापना के बाद से हो रही मनमानी को लेकर याचिकाकर्ता अभिषेक चौबे ने बड़े पैमाने पर घोटले की आशंका जाहिर की है.