बिलासपुर:राज्य स्त्रोत निशक्त जन संस्थान अस्पताल रायपुर के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाले पर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान याचिकाकर्ता ने ईडी को भी पक्षकार बनाने की मांग की है. शासन ने जवाब पेश करने दस दिन का समय लिया है. जिस पर अब अगली सुनवाई 6 मई को तय की गई है. (Hearing on scam in NGO in Chhattisgarh High Court)
राज्य स्त्रोत निशक्त जन संस्थान अस्पताल रायपुर में घोटाला:रायपुर के कुशालपुर निवासी कुंदन सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के वर्तमान और रिटायर्ड आईएएस अफसरों की तरफ से एनजीओ के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में बताया गया था कि खुद याचिकाकर्ता को एक शासकीय अस्पताल राज्य स्त्रोत निशक्त जन संस्थान में कार्यरत बताते हुए उसे वेतन देने की जानकारी पहले मिली. इसके बाद उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी हासिल की. याचिकाकर्ता को मिली जानकारी से पता चला कि नया रायपुर स्थित इस कथित अस्पताल को एक एनजीओ चला रहा है. जिसमें करोड़ों की मशीनें खरीदी गईं हैं. इनके रख रखाव में भी करोड़ों का खर्च आना बताया गया. इस मामले में पहले 2017 में एक पिटीशन दायर की गई. बाद में 2018 में इसे जनहित याचिका के रूप में पेश किया गया.