बिलासपुर: झीरम घाटी कांड की नए जांच आयोग को रोकने की मांग वाली नेता प्रतिपक्ष की याचिका के विरोध में एक याचिका दाखिल की गई है. हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की याचिका को खारिज करने की मांग की गई है. परिवर्तन यात्रा में शामिल दौलत रोहरा ने इस याचिका को दाखिल किया है. दौलत रोहरा दोनों जांच आयोग में गवाह के रूप में प्रस्तुत हुए हैं. राज्य सरकार ने इस याचिका का जवाब दाखिल किया है. याचिका पर अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी.
दूसरे आयोग को रद्द करने की मांग पर याचिका:सोमवार को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस और जस्टिस पीपी साहू की डबल बेंच में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की उस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें उन्होंने झीरम घाटी घटना की न्यायिक जांच के लिए बनाए गए दूसरे आयोग को रद्द करने की मांग की है. 11 मई को इस याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में आयोग की कार्यवाही पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया गया था. इस मामले में परिवर्तन यात्रा में शामिल रहे कांग्रेस नेता दौलत रोहरा ने एक हस्तक्षेप याचिका प्रस्तुत की और धरमलाल कौशिक की याचिका को खारिज कर जांच आयोग को आगे कार्य करने देने की मांग की है. दौलत रोहरा की ओर से यह याचिका जनहित याचिका के रूप में प्रस्तुत किया गया है.