छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'हमर साजा हमर गांव', साजा एसडीएम ने लिखा है गीत - saja bemetara chhattisgarhi viral song

'हमर साजा हमर गांव बता रहा धरोहर का सम्मान' ये छत्तीसगढ़ी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. इस गाने को YOUTUBE पर अपलोड किया गया, जो अब धूम मचा रहा है.

Hamar saja hummer gaon viral song trend in chhattisgarh
साजा गीत

By

Published : Aug 18, 2020, 12:29 PM IST

बिलासपुर : बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के अनुभवी अधिकारी द्वारा लिखा गया 'हमर राजा हमर गांव' गीत छत्तीसगढ़ में बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है. इसके गीतकार और अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. साथ ही इस छत्तीसगढ़ी गीत को मिल रही लोकप्रियता को लेकर वो काफी खुश नजर आए. ये गाना छत्तीसगढ़ की माटी से जोड़कर प्रस्तुत किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल 'हमर साजा हमर गांव'

दरअसल, छत्तीसगढ़ की निशानी किसान, गांव, खेत, खलिहान से जुड़े इस गीत में साजा की उन्नत किसानी को दर्शाया गया है. अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी और गाने को डायरेक्ट करने वाले अखिलेश पांडेय ने बिलासपुर पहुंचकर मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि इस गाने को बनाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बता दें कि साजा एसडीएम डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के साजा क्षेत्र पर लिखे गए गीत और वीडियो की लॉन्चिंग प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की थी. प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ एक अच्छे कलाकार एसडीएम चतुर्वेदी ने इस गीत की रचना और शूट साजा में ही रहकर किया. आशुतोष चतुर्वेदी के गीत 'हमर साजा हमर गांव' को पहले कंपोज किया गया, उसके बाद उसे फिल्माने की प्रक्रिया शुरू की गई.

पढ़ें : अनलॉक इंडिया: फिर शुरू हुआ मीठे जहर का कारोबार, लॉकडाउन में छूट गई थी आदत

12 अगस्त को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने गृहग्राम मौहाभाटा पहुंचकर एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी के गीत 'हमर साजा हमर गांव' की आधिकारिक लॉन्चिंग की. इस गीत के गीतकार एसडीएम डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी हैं, गीत का निर्देशन डॉ. आशुतोष और छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड फेम फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय ने मिलकर किया है. गीत में स्वर दिया है छत्तीसगढ़ के उभरते युवा गायक रोशन वैष्णव ने और फिल्मांकन कैमरामैन हिमांशु वर्मा ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details