बिलासपुर : बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के अनुभवी अधिकारी द्वारा लिखा गया 'हमर राजा हमर गांव' गीत छत्तीसगढ़ में बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है. इसके गीतकार और अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. साथ ही इस छत्तीसगढ़ी गीत को मिल रही लोकप्रियता को लेकर वो काफी खुश नजर आए. ये गाना छत्तीसगढ़ की माटी से जोड़कर प्रस्तुत किया गया है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ की निशानी किसान, गांव, खेत, खलिहान से जुड़े इस गीत में साजा की उन्नत किसानी को दर्शाया गया है. अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी और गाने को डायरेक्ट करने वाले अखिलेश पांडेय ने बिलासपुर पहुंचकर मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि इस गाने को बनाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बता दें कि साजा एसडीएम डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के साजा क्षेत्र पर लिखे गए गीत और वीडियो की लॉन्चिंग प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की थी. प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ एक अच्छे कलाकार एसडीएम चतुर्वेदी ने इस गीत की रचना और शूट साजा में ही रहकर किया. आशुतोष चतुर्वेदी के गीत 'हमर साजा हमर गांव' को पहले कंपोज किया गया, उसके बाद उसे फिल्माने की प्रक्रिया शुरू की गई.