छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Bilaspur crime news पोता बना दादा की जान का दुश्मन, हमले के बाद आरोपी गिरफ्तार - Bilaspur crime news

Bilaspur crime news सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में एक पोते ने दादा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले के बाद दादा की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पोता बना दादा की जान का दुश्मन, हमले के बाद आरोपी गिरफ्तार
पोता बना दादा की जान का दुश्मन, हमले के बाद आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 7:00 PM IST

बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र (sipat police station area of Bilaspur) के मटियारी गांव में नशे के लिए पोते ने अपने दादा से रूपये की मांग की.लेकिन दादा ने रूपये देने से इंकार कर दिया. जिससे गुस्साए पोते ने दादा पर ही जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कहां की है घटना :दरअसल सीपत पुलिस को सूचना मिली की सुबह करीब 6 बजे ग्राम मटियारी में प्रताप शिकारी अपनी पत्नी और पोते अभिलाष उर्फ अप्पू गोवाड़ा के साथ घर पर सो रहा था. अभिलाष नशे का आदी है. लिहाजा उसने सुबह उठकर अपने दादा से पैसों की मांग की. लेकिन दादा ने पैसे देने से मना कर दिया और वापस सो (Grandson became enemy of grandfather ) गया.

पोते ने किया जानलेवा हमला : इससे नाराज होकर नशेड़ी पोते ने अपने सो रहे दादा के बाल पकड़कर उसे खाट से नीचे गिरा दिया. इससे पहले की दादा संभल पाता पोते ने अंदर से टांगी लाकर प्रताप शिकारी के चेहरे और सिर पर जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में स्टूडेंट से ठगी, शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लाखों ऐंठे

पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तारी : इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आरोपी अभिलाष मौके से भाग गया. प्रताप की पत्नी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के कुछ समय बाद फरार अभिलाष उर्फ अप्पू गोवाड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. Bilaspur crime news

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details