बिलासपुर:शहर के सिरगिट्टी के वार्ड नंबर 10 स्थित प्राचीन स्वंयम्भू मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर शिव भक्तों ने महाकालेश्वर महाराज का अद्भुत श्रृंगार किया. फूलों से बाबा को सजाया गया. सिरगिट्टी के इस मंदिर में पूरे सावन भगवान भोलेनाथ का अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है. कभी भभूत से तो कभी फूलों और रुद्राक्ष से बाबा का श्रृंगार कर रुद्राभिषेक किया जाता है. (glory of Swayambhu Shiva temple at Sirgitti)
मंदिर के महाराज निखिल तिवारी ने बताया " किसी भी समय रुद्राभिषेक करना काफी शुभ फलदायी होता है. लेकिन सावन माह में इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है. शिवपुराण के रुद्रसंहिता में बताया गया है कि रुद्राभिषेक में भगवान शिव का पवित्र स्नान कराकर पूजा-अर्चना की जाए तो सनातन धर्म में इसे सबसे प्रभावशाली पूजा मानी जाती है. जिसका फल तुरंत मिलता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं. जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है."