बिलासपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संजीवनी सहायता कोष योजना (sanjeevani relief fund chhattisgarh) से जिले की बेटी अनुष्का को नया जीवन मिला है. ठीक होने के बाद अनुष्का अपने माता-पिता के साथ संभागायुक्त कार्यालय पहुंची . इस दौरान आयुक्त डॉ. संजय अलंग से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया. बिलासपुर के सिरगिट्टी की रहने वाली अनुष्का कक्षा आठवीें में पढ़ती है. अनुष्का को किडनी से जुड़ी जटिल बीमारी थी, डॉक्टर ने किडनी ट्रान्सप्लांट करने की सलाह दी. पिता एक निजी कंपनी में छोटी सी नौकरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में बिटिया के इलाज का खर्च उठा पाना मुश्किल हो रहा था. पिता ने बिटिया के इलाज के लिए प्रशासन से मदद मांगी.
प्रशासन ने की मदद : तत्कालीन कलेक्टर डॉ. संजय अलंग (Collector Dr. Sanjay Alang) ने पिता अजय को संबल देते हुए तत्काल मदद का अश्वासन दिया. डॉ अलंग की पहल पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन के मार्गदर्शन में बेटी अनुष्का को किडनी ट्रान्सप्लांट के लिए संजीवनी सहायता कोष से 3 लाख की सहायता राशि मिली. 24 अगस्त 2021 को अनुष्का का तमिलनाडु के सी.एम.सी. वैल्लूर में किडनी का सफल प्रत्यारोपण (Successful kidney transplant in CMC Vellore) हुआ, जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है.