बिलासपुर:जिले के अरपा नदी में एक युवती ने छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने युवती को नदी से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवती ने फिनाइल पीने की बात भी बताई है. Girl jumps in Arpa river of bilaspur
अरपा नदी में युवती ने लगाई छलांग - bilaspur latest news
bilaspur latest news: बिलासपुर में 25 साल की युवती ने अरपा नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाने से पहले युवती ने फिनाइल पीकर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन उससे मौत नहीं होने के बाद युवती अरपा पर स्थित पुल पर पहुंच गई और छलांग लगा दी. युवती की इलाज सिम्स में चल रहा है. Girl jumps in Arpa river of bilaspur
अरपा नदी में युवती ने लगाई छलांग
अरपा नदी में युवती ने लगाई छलांग:मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र जबड़ापारा के रहने वाली लगभग 25 साल की युवती पैदल सरकंडा के नए पुल के पास पहुंची और पुल से अरपा नदी में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को बाहर निकाला और सिम्स में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि युवती के नदी में छलांग लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. युवती का इलाज जारी है. बयान लेने के बाद सरकंडा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.