बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम आमाली में उस समय एक परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा. जब घर की दीवार के नीचे 1 साल की बच्ची और उसकी दादी दब (girl dies after earthen wall collapses in Bilaspur) गई. बच्ची और उसकी दादी घर के टीवी वाले कमरे में थे. तभी घर के कच्ची मिट्टी की दीवार गिरने से दोनों मलबे में दब गए. अनन फानन में आसपास के लोगों की मदद से दादी और पोती को मलबे से बाहर निकाला गया. डायल 112 की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया.
बिलासपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से बच्ची की मौत, महिला घायल - सिम्स अस्पताल बिलासपुर
बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. घर के कच्ची मिट्टी की दीवार गिरने से बच्ची और उसकी दादी मलबे में दब गए. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई और घायल दादी का इलाज जारी है.
बच्ची की मौत, दादी का इलाज जारी: रोमतीन बाई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की, तो बच्ची की मौत हो गई थी. रोमतीन बाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में बीजेपी का विस्तार, 170 नए कार्यकर्ताओं ने थामी पार्टी की कमान
लगातार हो रही बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी: दीवार गिरने से हुई बच्ची की मौत के मामले में जांच कर रही कोटा पुलिस ने बताया कि "लगातार हो रही बारिश की वजह से घर की मिट्टी की दीवार भीग गई थी. दीवार भीगने की वजह से कमजोर हो गई थी और गिर गई. जिले में तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश ने हादसे वाले घर की सभी दीवारों को भीगा दिया है. घर की बांकी दीवार भी कमजोर हो गई है. पुलिस ने परिवार वालो को समझाइस दी है कि घर खाली कर दे, बड़ा हादसा भी हो सकता है.