बिलासपुर :काॅलेज में पढ़ने वाली छात्रा के घर दशहरे के दिन युवकों ने घर घुसकर दबंगई की है. लाठी डंडे लहराते युवकों ने बीच-बचाव करने वाले युवक की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया (Girl assaulted in kotwali police station area ) है.
कौन है युवती :दरअसल बिलासा चौक शनिचरी बाजार स्थित मौर्य बाड़ा में रहने वाली भूमि मौर्य कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा है. जो बीते बुधवार की रात वह अपने घर में थी. इस दौरान उनका फुफेरा भाई शुभम और शशांक मौर्य दशहरा त्यौहार मनाने के लिए घर आए थे. तभी रात तकरीबन 9.30 बजे उनके घर के बाहर कुछ युवक पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर के सामने गाली गलौज कर हंगामा कर रहें थे. शोर सुनकर भूमि ने दरवाजा खोला,तब युवक गाली-गलौज करते हुए घर में जबरन घुस गए. इस दौरान रोकने पर उन्होंने भूमि और उनके फुफेरे भाईयों के साथ भी जमकर मारपीट कर दी. इस विवाद के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का (kotwali police station area ) है.