छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Bilaspur crime news घर में घुसकर युवती से मारपीट - kotwali police station area

Bilaspur crime news बिलासपुर में एक युवती के घर में घुसकर उससे और उसके भाईयों से मारपीट की घटना सामने आई है.इस घटना में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

घर में घुसकर युवती से मारपीट
घर में घुसकर युवती से मारपीट

By

Published : Oct 10, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:28 PM IST

बिलासपुर :काॅलेज में पढ़ने वाली छात्रा के घर दशहरे के दिन युवकों ने घर घुसकर दबंगई की है. लाठी डंडे लहराते युवकों ने बीच-बचाव करने वाले युवक की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया (Girl assaulted in kotwali police station area ) है.

कौन है युवती :दरअसल बिलासा चौक शनिचरी बाजार स्थित मौर्य बाड़ा में रहने वाली भूमि मौर्य कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा है. जो बीते बुधवार की रात वह अपने घर में थी. इस दौरान उनका फुफेरा भाई शुभम और शशांक मौर्य दशहरा त्यौहार मनाने के लिए घर आए थे. तभी रात तकरीबन 9.30 बजे उनके घर के बाहर कुछ युवक पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर के सामने गाली गलौज कर हंगामा कर रहें थे. शोर सुनकर भूमि ने दरवाजा खोला,तब युवक गाली-गलौज करते हुए घर में जबरन घुस गए. इस दौरान रोकने पर उन्होंने भूमि और उनके फुफेरे भाईयों के साथ भी जमकर मारपीट कर दी. इस विवाद के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का (kotwali police station area ) है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद

क्या है मारपीट की वजह :जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को दोपहर युवती अपने दोस्त किशोर मौर्य की कार से दयालबंद जाने के लिए निकली थे. शनिचरी रोड में सीवरेज का गड्‌डा है. जिसकी वजह से उन्होंने कार धीरे किया. तभी अभिषेक,अमर नामक युवक स्कूटी में सवार होकर आ रहे थे.अचानक कार धीरे करने पर उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे. दोनों पिटाई के डर से अपने रिश्तेदार अजय मौर्य के घर में जाकर छिप गए. इतने में उनका पीछा करते हुए अमन और उसके दोस्त अजय मौर्य उसके दोस्त के घर में घुसकर मारपीट करने लगे.उस वक्त मामला शांत हो गया था.लेकिन बाद में युवकों ने युवती के घर में घुसकर मारपीट की है.Bilaspur crime news

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details