छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जीपीएम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार - Gaurela Pendra crime news

गौरेला पेंड्रा पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग है.

Gaurela Pendra police arrested accused of rape
गौरेला पेंड्रा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 19, 2022, 1:34 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में शादी का प्रलोभन देकर दो नाबालिग को भगा ले जाने और उनके साथ अनाचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

गौरेला पेंड्रा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया: पहला मामला थाना पेंड्रा का है. जहां 5 अगस्त को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी अंकसूची लेने के नाम पर घर से स्कूल गई. जो वापस घर नहीं लौटी. काफी जगह तलाश करने के बाद भी बेटी का पता नहीं चल पाया. रिपोर्ट पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 320/ 22 धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया. जांच में पेंड्रा पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सुरेश कुमार भैना के साथ नाबालिग देखी गई है. जिसके बाद पुलिस ने बांधा टोला रूमगा चौकी निवासी के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाया. धारा 366, 376 भादवि एवं 4, 6 पास्को एक्ट जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

महिला ने पहले पति और बेटे के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या

मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार:दूसरा मामला थाना गौरेला का है. अपहृता के पिता ने 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बुआ के यहां जाने के लिए निकली थी. लेकिन वो बुआ के घर नहीं पहुंची. परिजनों की शिकायत पर थाना गौरेला में अपराध क्र 333/ 22 धारा 363 के तहत केस दर्ज किया गया.खोजबीन के बाद गौरेला पुलिस ने नाबालिग को नाबालिग बालक के साथ बरामद किया. मामले में वैधानिक कार्यवाही कर धारा 366, 376, 450 भादवि एवं 6 पॉक्सो एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया. नाबालिक को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर में पेश किया गया. दोनों ही मामलों में आगे की कार्यवाही की जा रही है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details