बिलासपुर : नेहरू चौक से महामाया चौक की ओर जा रही एक कार ट्रेलर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बड़ी गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है. ट्रेलर से टकराने के बाद कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही बोनट में छिपाया गया गांजा सड़क पर बिखर गया. इसकी जानकारी मिलते ही गांजा लूटने की होड़ मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजा जब्त कर लिया है. हादसे में कार ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था जिसे बाहर निकाल लिया गया है.
एक्सीडेंट से गांजा तस्करों की पोल खुल गई है. पुलिस ने सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार से तकरीबन 14 से 15 किलो का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने मौके से एक घायल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इंदिरा सेतु के पास से सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके से गाड़ी की बोनट पर तकरीबन 15 किलो का गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ कर अन्य तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी.