गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :गौरेला पुलिस ने ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाले एक नाबालिग आरोपी को माल समेत दबोचा है. वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी फरार है. ये आरोपी ट्रेन के माध्यम से गांजा की तस्करी करते थे. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि किस तरह से वो आसानी से गांजा लेकर आता और ग्राहकों तक सप्लाई करता (Ganja smuggling busted by train in Gaurela ) था.
कैसे पकड़े गए आरोपी : गौरेला पुलिस और नारकोटिक्स सेल को मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति पेंड्रा रोड स्टेशन पर ट्राली के अंदर गांजा छिपाकर ट्रेन से उतरने वाले हैं. इस बात की जानकारी गौरेला थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने टीम बनाकर पेंड्रा रोड स्टेशन में निगरानी के लिए भेजा. तभी एक व्यक्ति स्टेशन की तरफ ट्रॉली बैग और झोला लाते हुए दिखाई दिया.