छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला में गांजा तस्कर गिरफ्तार - gaurela pendra marwahi news

Gaurela Crime news गांजा तस्करों के लिए पेंड्रा मरवाही का रास्ता काफी मुफीद माना जाता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस रास्ते में पुलिस ने घेराबंदी और चौकसी बढ़ाई है. जिसका नतीजा ये है कि आए दिन इस रास्ते में बड़े गांजा तस्करी के मामले सामने आए हैं.ताजा मामला में पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो बाइक सवारों को दबोचा.लेकिन दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

two ganja smugglers arrested in gaurela
two ganja smugglers arrested in gaurela

By

Published : Sep 5, 2022, 7:35 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक में ओडिशा से गौरेला जरीकेन में छिपाकर लाए जा रहे गांजे समेत गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (ganja smugglers arrested in gaurela ) है. वहीं मामले में दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में 21 किलो गांजा समेत दो बाइक जब्त किया है. फरार दोनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

गौरेला में गांजा तस्कर गिरफ्तार



कहां का है मामला :पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप लेकर जिले में दाखिल हो रहे हैं. जिसके बाद गौरेला पुलिस दलबल के साथ गौरेला थाना क्षेत्र के कारीआम इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों के शिनाख्त में थी. उसी दौरान बाइक सवार कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की. पुलिस की घेराबंदी देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर दो बाइक सवार मौके से फरार हो गए. वहीं दो बाइक और उसने जरीकेन में नीचे और कार्टून में छिपाकर रखे गांजे के साथ दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ (Gaurela Crime news) गए.

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में गांजा तस्करी, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

कितना गांजा हुआ बरामद :आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में सभी आरोपियों की जानकारी जुटा ली है. पकड़े गए दो पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बचरवार गांव के रहने वाले आरोपी पंचू लाल और रवि हैं. जबकि दो फरार हुए आरोपी में एक बचरवार तो दूसरा गौरेला थाना क्षेत्र के गिरवर गांव का रहने वाला है. पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई (gaurela pendra marwahi news) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details