पेंड्रा : गौरेला पुलिस ने फरार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर (interstate Ganja smuggler) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फरार आरोपी को यूपी के चित्रकूट से गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला थाना गौरेला का है. यहां 19 सितंबर 2020 को कारीआम चेक नाका में रूटीन चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की बोलेरो UP-96 ई 2015 को पुलिस ने रुकवाया. पूछताछ के दौरान पुलिस को गांजे की महक आ रही थी. इसी बीच दो लोग गाड़ी से उतरकर जंगल के अंदर भाग गए. जबकि चेकिंग स्टाफ ने गाड़ी में बैठे दो लोगों से पूछताछ शुरू की. उन दोनों ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सिंह पटेल निवासी लबेद थाना मऊ जिला चित्रकूट और धनराज सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ 40 किलो गांजा रायपुर से चित्रकूट ले जा रहे थे. लेकिन चेकिंग के दौरान उनकी तस्करी पकड़ी गई.