छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महिला संबंधी अपराध में चार की गिरफ्तारी,गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की कार्रवाई - Four arrested in crime related to women in Gaurela Pendra

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने महिला संबंधी अपराध के अलग-अलग मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की (Four arrested in crime related to women in Gaurela Pendra) है.

gorela pendra marwahi police action
महिला संबंधी अपराध में चार की गिरफ्तारी

By

Published : May 12, 2022, 8:04 PM IST


गौरेला पेंड्रा मरवाही : महिला अपराधों के प्रति गंभीर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी (Four arrested in crime related to women in Gaurela Pendra ) है. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में महिला संबंधी अपराध के 04 अलग-अलग मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी है. महिला संबंधी अपराध के त्वरित निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही का निर्देश मिला था. जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ हुई.

अश्लील मैसेज मामले में गिरफ्तारी : पहले मामले में थाना गौरेला के आरोपी खोमन दास मानिकपुरी निवासी कबीरधाम को साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया. जो मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़िता को अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर परेशान कर रहा था. टेक्निकल इंवेस्टिगशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

छेड़छाड़ का आरोपी भी हुआ गिरफ्तार : दूसरे मामले में थाना गौरेला के फरार आरोपी शाहिल सोनकर को रेलवे स्टेशन गौरेला के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसमे से 03 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं. आरोपियों ने इवनिंग वॉक करते पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी.

बेटी से छेड़छाड़ करने वाला बाप भी गिरफ्तार : वहीं तीसरा मामला भी गौरेला थाने का है. जहां पॉक्सो एक्ट के आरोपी सुरेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी ही बेटी पर बुरी नजर डाली थी.जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने उसके घर लालपुर जाकर उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश में आरोपी को जेल भेज दिया गया.

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार : चौथा मामला पेंड्रा का है .जहां आरोपी ओम प्रकाश बर्मन पर रेप की शिकायत दर्ज हुई थी. आरोपी भाग गया था. लेकिन पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की है. सभी मामलो में पुलिस ने एक ही दिन में कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

ये भी पढ़ें -गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग से रेप और किडनैपिंग का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दिया मैसेज :सभी आरोपियों की गिरफ्तारी महिला संबंधी अपराधों में की गई (gorela pendra marwahi police action ) है. जिसके बाद ये साफ हो गया है कि पुलिस ने समाज में महिलाओं को गलत नजर से देखने वालों को सबक सिखाने में जरा भी देरी नहीं की.इस कार्रवाई का मकसद उन लोगों को चेताना है जो महिलाओं पर बुरी निगाह रखते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details