बिलासपुरः पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि सत्ता आरूढ़ सरकार नक्सली संगठन को खत्म करने में नाकाम है. उन्होंने अभिनेता राजबब्बर को निशाने पर (Actor Raj Babbar on target) लेते हुए कहा कि वह नक्सलियों के हिमायती (supporters of naxalites) बनते हैं. बस्तर को अजायबघर बनाने का काम कांग्रेस कर रही है.
सरकार के मुखिया प्रदेश में रहते नहीं हैं. सब इंजीनियर कई दिनों तक नक्सलियों के कब्जे में रहा. अब तक सरकार ने कोई पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार चावल का धंधा कर रही है (Government is doing rice business). जब चावल की खरीदी बिक्री कर रही है तो फिर उसना चावल क्यों नही खरीद रही है? केंद्र सरकार के भरोसे क्यों है?
सरकार कर रही चावल का धंधा
बिलासपुर प्रवास पर आए पूर्व मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुछ काम नहीं कर पा रही है. नक्सलियों ने इंजीनियर का अपहरण किया, इस मामले में सरकार ने क्या किया. भूपेश बघेल का एक पैर यहां है तो दूसरा पैर प्रदेश बाहर है. सरकार को उन्होंने एटीएम सरकार कहा. कहा कि राज्य सरकार चावल का धन्धा कर रही है. धान खरीदो, फिर चावल बेचो. चावल खरीदो, फिर बेचो.