छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नक्सली संगठन को खत्म करने में कांग्रेस नाकाम: अजय चंद्राकर - चावल का धंधा

अभी-अभी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former Minister Ajay Chandrakar) ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि सत्तासीन सरकार(government in power) नक्सली संगठन (Naxalite organization) को खत्म करने में नाकाम रही है. उन्होंने अभिनेता राजबब्बर को भी निशाने पर लिया.

Former minister Ajay Chandrakar gave a big statement
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Nov 17, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:04 PM IST

बिलासपुरः पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि सत्ता आरूढ़ सरकार नक्सली संगठन को खत्म करने में नाकाम है. उन्होंने अभिनेता राजबब्बर को निशाने पर (Actor Raj Babbar on target) लेते हुए कहा कि वह नक्सलियों के हिमायती (supporters of naxalites) बनते हैं. बस्तर को अजायबघर बनाने का काम कांग्रेस कर रही है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दिया बड़ा बयान

सरकार के मुखिया प्रदेश में रहते नहीं हैं. सब इंजीनियर कई दिनों तक नक्सलियों के कब्जे में रहा. अब तक सरकार ने कोई पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार चावल का धंधा कर रही है (Government is doing rice business). जब चावल की खरीदी बिक्री कर रही है तो फिर उसना चावल क्यों नही खरीद रही है? केंद्र सरकार के भरोसे क्यों है?

सरकार कर रही चावल का धंधा

बिलासपुर प्रवास पर आए पूर्व मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुछ काम नहीं कर पा रही है. नक्सलियों ने इंजीनियर का अपहरण किया, इस मामले में सरकार ने क्या किया. भूपेश बघेल का एक पैर यहां है तो दूसरा पैर प्रदेश बाहर है. सरकार को उन्होंने एटीएम सरकार कहा. कहा कि राज्य सरकार चावल का धन्धा कर रही है. धान खरीदो, फिर चावल बेचो. चावल खरीदो, फिर बेचो.

इस लिए ये सरकार चावल का धंधा करने वाली सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिये धान खरीदी भ्रस्टाचार का उत्सव बन गया है. अजय चंद्राकर ने भाजपा की अपनी सरकार के 15 सालों की उपलब्धियां गिनाई. प्रदेश में सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज आप बस्तर, जगदलपुर जाएं और देखें, सड़कें और वहां का विकास जो हुआ है, वह यह सरकार नहीं कर सकती.

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में फिर लहराया परचम, लगातार तीसरी बार अव्वल

राजबब्बर को लिया निशाने पर

उन्होंने बोला कि राज बब्बर उन्हें क्रांतिकारी मुख्यमंत्री बोलते हैं. जगदलपुर की आरटीआई एक्टिविस बेला ठाकुर उन्हें एसटीएफ नहीं बनाने वाली सरकार कही है. इंजीनियर के अपहरण में कुछ नहीं कर सकने वाली सरकार कहा है. उसना चावल के मामले में अजय चंद्राकर ने कहा जब राज्य सरकार चावल का धंधा कर रही है तो उसना चावल क्यों नही खरीद लेती? केंद्र के पास पर्याप्त स्टॉक है तो वो क्यों खरीदेगी. राज्य सरकार ने जब 14 लाख टन चावल का स्टॉक बढ़ा कर उसे 18 लाख टन किया तो उसना चावल भी खरीद ले और उसे बाजार में बेच दे.

Last Updated : Nov 17, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details