बिलासपुर : अचानकमार टाइगर रिजर्व में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी होने (Fodder water crisis in Bilaspur ATR ) लगी है. जिसके कारण अब जंगली जानवर पानी की तलाश में गावों की तरफ आने लगे हैं. जानवर जैसे ही बफर जोन से बाहर निकलते हैं.उनकी जान पर खतरा मंडराने लगता है. शिकारी जानवरों की ताक में तो रहते ही हैं. साथ ही साथ जंगली कुत्ते भी उन्हें घायल कर देते हैं. कई बार जानवर सड़क क्रॉस करते वक्त गाड़ी की चपेट में आ जाते हैं. जिससे उनकी मौत हो रही है.
संकट में बिलासपुर एटीआर के वन्यजीव:वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स की मानें तो बारिश कम होने से जंगल के तालाब, कुएं और बावड़ी सूख चुकी है. अब खाना और पानी की कमी होने से जंगली जानवर गांव की तरफ आ रहे हैं. जिसके कारण ना सिर्फ उनका शिकार बढ़ गया है बल्कि जानवर हादसे का भी शिकार हो (Wildlife of Bilaspur ATR in trouble ) रहे हैं. जंगल में पानी की कमी से मांसाहारी जानवरों से इंसानों को खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में वन विभाग को चाहिए कि गर्मी के मौसम में जंगलों में पानी और चारे की व्यवस्था बनाए.