छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खेत और पत्थरों के ऊपर बना दिया पुल, जिम्मेदार चुप भ्रष्टाचार फुल - Kodgar Gram Panchayat of Janpad Panchayat Pendra

पेंड्रा जनपद पंचायत में खुलेआम शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा (Fierce corruption in Pendra Janpad Panchayat) है. जब इस बात की जानकारी जिम्मेदारों को दी गई तो उन्होंने ने भी आंखें मूंद ली.

Fierce corruption in Pendra Janpad Panchayat
खेत और पत्थरों के ऊपर बना दिया पुल

By

Published : Jun 1, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 1:51 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के गांवों में चल रहे निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार हावी है. ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे पुल पुलिया निर्माण कार्यों में ना ही सही स्थल चयन हुआ है और ना ही क्वालिटी के साथ निर्माण कार्य हो रहा है. गुणवत्ता हीन सामग्री से निर्माणकार्य कराया जा रहा(Construction work in Pendra without technical assistant) है. वहीं मामले में अधिकारी मौन हैं. तो ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गुणवत्ताहीन सामग्री उपयोग किये जाने की बात खुद स्वीकार कर रहे हैं. निर्माणकार्यों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जमकर नाराजगी है. अब वो मामले में शासकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

खेत और पत्थरों के ऊपर बना दिया पुल, जिम्मेदार चुप भ्रष्टाचार फुल

कहां हो रहा है घटिया निर्माण : ये पूरा मामला जनपद पंचायत पेंड्रा के कोडगार ग्राम पंचायत (Kodgar Gram Panchayat of Janpad Panchayat Pendra) का है. जहां पर 14-15वें वित्त राशि का दुरुपयोग किये जाने का मामला सामने आया है. यहां बैगा मोहल्ला से कनईबहरा जाने वाले पगडण्डी खेत में 6 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य कराया गया. जिसमे नियम कानून गुणवत्ता सब कुछ ताक पर रखते हुए खेत के मेढ़ में पुलिया निर्माण कार्य करा दिया गया.

गिट्टी की जगह लगा दिए बोल्डर :इस पुलिया निर्माणकार्य में जो सामग्री गिट्टी क्रेशर मेटल उपयोग किया जाना था. उसे उपयोग न करते हुए हेड ब्रॉकिंग बड़े बोल्डर का उपयोग करते हुए पुलिया निर्माण करा दिया गया. वहीं दूसरा मामला पुलिया निर्माण कोडगार मुख्यमार्ग से डोंगरीपारा पहुंच मार्ग (Kodagar Main Road to Dongripara Access Road) का है. यहां तो ग्राम पंचायत के द्वारा बिना बेस मजबूती के ही पत्थरों के चट्टानों के ऊपर 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माणकार्य कराया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलों में कोई भी तकनीकी सहायक मौके पर जाकर निर्माणकार्यों की जांच परख नही कर रहा.

घटिया निर्माण में क्या :ग्राम पंचायत कोडगार के सरपंच दिलराज सिंह पैकरा के मुताबिक उन्होंने पुलिया निर्माणकार्य में हेड ब्रोकिंग पत्थरों का इस्तेमाल किया है. लेकिन स्थल चयन का ठीकरा पूर्व सरपंच के सिर फोड़ा. लेकिन सरपंच से जब घटिया सामान और गुणवत्ताहीन कार्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

ये भी पढ़ें- आदिवासी कन्या छात्रावास से राशन गायब होने का मामला, अधीक्षिका सस्पेंड

स्थानीय लोगों में पनपा गुस्सा : घटिया निर्माणकार्य और शासकीय राशि का दुरुपयोग किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भी जमकर नाराजगी है. स्थानीय लोग अब इस मामले की शिकायत अधिकारियों से करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल जवाबदारों ने मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया. तो मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए सभी निर्माणकार्यो की टीम बनाकर जांच करवाने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Jun 1, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details