छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पूरे हिंदुस्तान में खाद की कमी, किसान परेशान: रविंद्र चौबे - कृषि मंत्री चौबे ने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा

Ravindra Choubey bilaspur visit: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एक बार फिर खाद, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम और उदयपुर की घटना को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Fertilizer shortage across India
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

By

Published : Jun 30, 2022, 10:32 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बिलासपुर का दौरा किया. उन्होंने खाद को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से आने वाले समय में खाद की कमी हो सकती है. कृषि मंत्री चौबे ने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने केंद्र की नीतियों और केंद्र की लापरवाही के विषय में भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जनमत का अपमान बताया है.

पूरे हिंदुस्तान में खाद की कमी: कृषि मंद्री रविंद चौबे ने कहा ''पूरे हिंदुस्तान में खाद की कमी है. डीएपी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. मई-जून महीने में प्रदेश को तय आपूर्ति से सवा लाख मीट्रिक टन कम खाद मिला है. किसानों की मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है. डीएपी को लेकर सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हो रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियां इसके लिए दोषी हैं.

साम दाम दंड भेद के जरिए सरकार गिराती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

किसान हो रहे हैं परेशान: कृषि मंद्री रविंद चौबे के मुताबिक ''भाजपा ने कहा था कि हम किसानों की आए दोगना करेंगे, लेकिन उन्होंने किसानों के लागत मूल्य को ही दोगुना कर दिया है. किसानों को खेती में ज्यादा लागत लग रही है. इससे किसान परेशान हैं.

महाराष्ट्र की महाभारत पर भाजपा को घेरा: चौबे ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कहा ''महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, वह अच्छा संकेत नहीं है. लोकतंत्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त, दलबदल कराना जनमत का अपमान है. गोवा, मध्यप्रदेश, मणिपुर में भी यही हुआ है. राजस्थान में भी इसकी तैयारी थी.

उदयपुर मर्डर केस की निंदा:चौबे ने उदयपुर की घटना को लेकर कहा ''ऐसी ताकतों को कौन मदद कर रहा है? देश में ऐसी ताकतों को कौन पैदा कर रहा है? देश में विभाजन की रेखा किन लोगों के द्वारा खींची जा रही है? देश को यह सब अब सोचना होगा. उदयपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details