गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कुछ समय से अपनी ही बेटी को अपना शिकार बना रहा था. बच्ची के दादा ने पुलिस में शिकायत कर अपने ही वहशी बेटे को जेल पहुंचाया है. (Father arrested for raping minor daughter Gaurela )
112 को फोन कर दादा ने मांगी मदद:पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गुम्माटोला गांव की घटना है. गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग ने 112 में कॉल करके मदद मांगी. 112 की टीम मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग ने बताया " उसकी नाबालिग पोती के साथ उसका पिता शारीरिक शोषण करता है. बच्ची की मां का निधन पांच साल पहले हो गया था. वो अपने पिता के साथ रहती है. लेकिन वो बच्ची के साथ लगातार दुष्कर्म कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है."