बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में अब बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई है. आए दिन उनके साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं. खास बात ये हैं ऐसे मामलों में रिश्तेदार ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिलासपुर में भी ऐसा ही कुछ हुआ. यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म (Daughter raped by father in Bilaspur) किया. हैरानी वाली बात ये हैं कि पिछले 5 साल से हैवान पिता अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था.
बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को हुई जेल
मामला कोनी थाना क्षेत्र का है. जहां एक पत्नी ने अपने पति को जेल भिजवाया है. आरोपी अपनी ही 11वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ पिछले 5 साल से दुष्कर्म कर रहा था. मामले की शिकायत करने पर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी देता था. बेटी के साथ दुष्कर्म का शक होने पर मां ने जब बेटी से पूछा तो पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद बच्ची की मां ने कोनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया. दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पिछले दिनों नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटनाएं