बिलासपुर:दिन रात काम कर अपने परिवार का पेट पालने वाले किसान के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सब्जी मंडी जाते समय किसान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
किसान हर रोज की तरह ही साइकिल से सब्जी लेकर थोक मंडी में बेचने जा रहा था. इस दौरान लाल खदान स्पिनिंग मिल के पास पीछे हाईड्रोला क्रेन ने पीछे से उसे ठोकर मार दी और हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही किसान की मौत हो गई. लोगों की भीड़ जमा होते देख क्रेन का ड्राइवर तुरंत वहां से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पर जुट गई है.