बिलासपुर :चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस में मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने वृद्ध रज्जब अली के इस कदम को उठाने के पीछे जमीन विवाद को जिम्मेदार बताया है. परिजनों ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने, धमकी देने और जमीन छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया (Elderly commits suicide in Bilaspur ) है.
कहां का है विवाद :मृतकरज्जब अली कीअरपा नदी किनारे साढ़े 12 डिसमिल जमीन को लेकर कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निगाह थी. जिस पर मृतक काबिज था. मृतक भी उस जमीन को कब्जा कर कई सालों से अपना दुकान चला रहा था. इसी जमीन को लेकर कांग्रेस नेता खरीदने और कब्जा छोड़ने का मृतक पर दबाव बना रहे थे. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि वृद्ध ने इसी मामले को लेकर घर के आंगन में सुबह फांसी लगा कर जान दी है.