छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ट्रेन में शराबी यात्री ने टीटीई से की बदसलूकी, जीआरपी के की दंडात्मक कार्रवाई

नर्मदा एक्सप्रेस में आज ड्यूटी कर रहे टीटीई के साथ एक नशे में धुत यात्री ने बदसलूकी की. जिसके बाद ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई ने दोषी नशेड़ी यात्री को पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस के हवाले किया है.

penal action of GRP
ट्रेन में शराबी यात्री ने टीटीई से की बदसलूकी

By

Published : Sep 2, 2022, 10:57 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:बिलासपुर से इंदौर की ओर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस में आज ड्यूटी कर रहे टीटीई के साथ नशे में धुत यात्री ने बदसलूकी (Drunken passenger misbehaved with TTE in train) किया. जिसके बाद ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई ने दोषी नशेड़ी यात्री को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस के हवाले किया है. वहीं जीआरपी पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.


क्या है पूरा मामला:पूरा मामला बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का है. जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चलकर इंदौर जाने के लिए निकली, उसी ट्रेन में B3 एसी कोच में यात्रा कर रहे मनोज भगत चढ़ गया, जो बिलासपुर से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए था. इस दौरान जब ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई रविन्द्र पांडेय के द्वारा मनोज भगत का टिकट चेक किया गया. उसी दौरान नशे में धुत मनोज भगत ने टीटीई रविन्द्र पांडेय से ही बदसलूकी करने लगा. आसपास के अन्य यात्रियों के द्वारा जब मनोज भगत को समझाया गया. तब मनोज भगत उन्हीं से भिड़ गया. काफी समय तक जब टीटीई के समझाए जाने के बाद भी मनोज भगत की बदसलूकी कम नहीं हुई. तो पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर टीटीई रविन्द्र पांडेय ने तत्काल घटना की जानकारी जीआरपी पेंड्रारोड को दी.

यह भी पढ़ें:पेंड्रा में लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी दंडात्मक कार्रवाई में जुटी: पेंड्रारोड जीआरपी ने तत्काल ट्रेन में यात्रा कर रहे मनोज भगत को टीटीई से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किए जाने पर उसे पेण्ड्रा रोड जीआरपी चौकी लाया. वहां पर भी नशे में धुत मनोज भगत ने चौकी प्रभारी से बहस करने में कमी नहीं की. उनसे ही उलझ रहा था. फिलहाल जीआरपी पेंड्रा रोड मामले में जांच किए जाने के बाद विधिवत कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है. साथ ही दोषी व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई (penal action of GRP) में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details