बिलासपुर: जम्मू से लौटी नवविवाहिता की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोटा क्षेत्र की रहनेवाली महिला में कोरोना की आशंका से इनकार किया है, लेकिन इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा सचेत हो गया है. मृतका कोटा क्षेत्र के बेलगहना की रहने वाली थी.
दरअसल बीते 4 मार्च को उसकी शादी भिलाई के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद दंपति हनीमून मनाने जम्मू गए थे. जम्मू से लौटने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसे सर्दी, बुखार की शिकायत होने लगी. तबीयत अधिक खराब होता देख 12 मॉर्च को उसे डॉक्टर्स की सलाह पर शहर के निजी अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया.