छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खारुन नदी में गंदगी का मामला: जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में बढ़ी सुनवाई की डेट - खारुन नदी में गंदगी का मामला

बिलासपुर खारुन नदी में औद्योगिक कचरा डालने को लेकर लगी जनहित याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई अगली तिथि के लिए बढ़ा दी गई. यह याचिका सरोना बचाओ संघर्ष समिति ने दायर कराई है.

Date of hearing extended in High Court on Public Interest Litigation
जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में बढ़ी सुनवाई की डेट

By

Published : Jan 20, 2022, 10:48 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर खारुन नदी में औद्योगिक कचरा डालने को लेकर लगी जनहित याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं होने पर इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई. खारून नदी को औद्योगिक कचरे व गन्दगी से बचाने के लिए सरोना बचाओ संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.

खारुन नदी में औद्योगिक कचरा मामले की पिछली सुनवाई में शासन व पर्यावरण विभाग सहित अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर के जवाब तलब किया गया था. गुरुवार को इस मामले में शासन को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी. गुरुवार के दि मामले में बहस पूरी नहीं हो पाई और सुनवाई आगे के लिए बढ़ा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details