बिलासपुर:बिलासपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए गबन करने वाली चिटफंड कंपनी निर्मल इंफ्रा होम के 6 आरोपी बिलासपुर पुलिस की हिरासत में है. आरोपी कंपनी के विरुद्ध जिले में 1 और पूरे छत्तीसगढ़ में 12 अपराध दर्ज है. बिलासपुर जिले में 7 करोड़ सहित पूरे प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक के गबन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लोगों को पैसा दोगुना और तिगुना होने का लालच देकर पैसा जमा कराते थे. जब काफी लोगों ने पैसा जमा कर दिया. तब वे कंपनी बंद कर फरार हो गए.
मध्य प्रदेश के रहने वाले सभी आरोपी
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. इसी को अमल में लाते हुए प्रदेशभर में चिटफंड कंपनियों का चिट्ठा निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने फरार चल रहे निर्मल इंफ्राहोम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कंपनी की ठगी की गई रकम लगभग 13,79,93,955 रुपये है. आरोपी डायरेक्टर्रस के खिलाफ बिलासपुर पुलिस में एक, कांकेर में 1, रायगढ़ 1, सरगुजा 4, बलौदाबाजार 1, दंतेवाड़, 1 बेमेतरा 1, रायपुर 2, अपराध दर्ज किया गया है. कंपनी के खिलाफ जिले में लगभग 2972 आवेदन मिले थे.