सीपत थाना क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - सीपत थाना क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने डीजल चोर गिरोह के सदस्यों को लगभग 2 लाख रुपये के डीजल के साथ पकड़ा है.
बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 2 हजार लीटर डीजल, सहित घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया डीजल 1 लाख 90 हजार रुपए बताया जा रहा है. सीपत पुलिस को लंबे समय से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. मामले को लेकर सीपत थाना पुलिस ने मुखबिर लगाया था. पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग बोलेरो वाहन लेकर घूम रहे हैं. बड़े-बड़े ड्रम रखे हुए है. पुलिस में मौके पर पहुंचकर डीजल चोर गिरोह को रंगे हाथों पकड़ लिया. चोरों से पुलिस ने डीजल सहित दो बोलेरो जब्त किया है. (Diesel theft gang arrested in Sipat )
Etv Bharat Impact : कोरबा में सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी करने वाले डीजल चोर गिरफ्तार