छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पाटन सरपंच की आत्महत्या मामले में हो न्यायिक जांच : धरमलाल कौशिक

नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरपंच की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

धरमलाल कौशिक
धरमलाल कौशिक

By

Published : Apr 24, 2020, 8:45 PM IST

बिलासपुर : पाटन में सरपंच के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार के खिलाफ तीखा बयान देते हुए कहा है कि, पंचायत दिवस के दिन प्रदेश के एक सरपंच का फांसी लगा लेना दुर्भाग्यपूर्ण है,जिसकी जांच होनी चाहिए.

धरमलाल कौशिक का बयान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम के विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज दिवस के दिन सरपंच का आत्महत्या करना बेहद दुःखद है. नेताप्रतिपक्ष ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने इस मामले में भाजपा की ओर से 3 सदस्यीय जांच दल गठित करने की बात भी की है.

कौशिक ने कहा कि युवा सरपंच आशीष चन्द्राकर जरूर खराब स्थिति में रहा होगा. कोई जीवन से हारकर ही इस तरह का निर्णय लेता है, भारतीय जनता पार्टी जल्द इस मामले में जांचकर न्याय की मांग करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details