छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति का मौन धरना, सांसद से नियमित विमान सेवा शुरु करवाने की मांग - Demand from Bilaspur MP Arun Sao

बिलासपुर में हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति (Bilaspur Air Public Suvidha Sangharsh Samiti) ने सांसद अरुण साव के आवास के बाहर मौन धरना प्रदर्शन किया. संघर्ष समिति बिलासपुर से देश के बड़े शहरों के लिए नियमित विमान सेवा की मांग कर रही है.

By

Published : May 7, 2022, 12:11 PM IST

बिलासपुर : बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हवाई जन सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासपुर सांसद अरुण साव के आवास के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केंद्र में सांसद की पार्टी वाली सरकार होने की दुहाई दे रहे हैं. साथ ही बिलासपुर से बड़े शहरों की ओर नियमित विमान सेवा शुरु करने की मांग कर (Demand from Bilaspur MP Arun Sao ) रहे हैं.

महानगरों तक हो विमान सेवा :समिति ने केंद्र सरकार से बिलासपुर से महानगरों तक हवाई उड़ान सेवा में शामिल करने की मांग की है. आंदोलनकारियों ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधा के विकास के मामले पर हो रही बयानबाजी पर निराशा व्यक्त की. समिति ने कहा कि नियमित विमान सेवा मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपनी-अपनी भूमिका अच्छे से निभाए. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से किसने क्या नहीं किया, इस पर बयान जारी किए जा रहे हैं.लेकिन जो कार्य दोनों ही सरकारों के हिस्सों का है,इस पर कोई बात नहीं कर रहा.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर-दिल्ली के बीच एक मई से रोजाना उड़ान भरेगी फ्लाइट

बिलासपुर से सिर्फ एक उड़ान :वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट पर दिन में केवल एक ही उड़ान है. लगभग 10 घंटे हवाई अड्डा खाली है. केंद्र सरकार तुरंत ही बिलासपुर से दिल्ली,मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद जैसे महानगरों के लिए सीधी उड़ान मंजूर कर सकती है.यही नहीं महानगरों तक हवाई सेवा की मांग को उड़ान योजना में शामिल करके निजी विमान कंपनियों से टेंडर करवा सकती है. लंबे समय से मांग के बाद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं राज्य सरकार को रनवे विस्तार, नाइट लैंडिंग और नया टर्मिनल जैसे कार्य करने हैं.लेकिन ये भी काम पूरे नहीं हुए. वहीं संघर्ष समिति (Bilaspur Air Public Suvidha Sangharsh Samiti) का कहना है कि ''पहले केंद्र विमान सेवा शुरु करे, सुविधाओं पर काम होता रहेगा''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details