बिलासपुर : बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हवाई जन सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासपुर सांसद अरुण साव के आवास के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केंद्र में सांसद की पार्टी वाली सरकार होने की दुहाई दे रहे हैं. साथ ही बिलासपुर से बड़े शहरों की ओर नियमित विमान सेवा शुरु करने की मांग कर (Demand from Bilaspur MP Arun Sao ) रहे हैं.
महानगरों तक हो विमान सेवा :समिति ने केंद्र सरकार से बिलासपुर से महानगरों तक हवाई उड़ान सेवा में शामिल करने की मांग की है. आंदोलनकारियों ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधा के विकास के मामले पर हो रही बयानबाजी पर निराशा व्यक्त की. समिति ने कहा कि नियमित विमान सेवा मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपनी-अपनी भूमिका अच्छे से निभाए. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से किसने क्या नहीं किया, इस पर बयान जारी किए जा रहे हैं.लेकिन जो कार्य दोनों ही सरकारों के हिस्सों का है,इस पर कोई बात नहीं कर रहा.