बिलासपुर: कवर्धा में हुई घटना की राज्य भर में प्रतिक्रिया हो रही है. इसके मद्देनजर हाईकोर्ट के प्रबुद्ध वकीलों ने घटनास्थल जाकर पीड़ितों से मिलकर मामले की वास्तविकता जानने का निर्णय लिया था. इसी के मद्देनजर कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने के लिए शनिवार को हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यों की टीम (Delegation of Advocates) कवर्धा पहुंची. घटना क्षेत्र के इलाकों में घूमकर लोगों से मुलाकात कर टीम मामले की जानकारी जुटा रही है. वकीलों की टीम मामले की सच्चाई जानकर बार काउंसिल के माध्यम से शासन को सुझाव देगी.
कवर्धा हिंसा केस में दुर्गेश देवांगन और प्रमोद साहू गिरफ्तार
प्रतिनिधमंडल कुछ दिनों तक कवर्धा की वास्तविक वस्तुस्थिति को जानने की कोशिश करेंगे और फिर राज्य शासन को जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे. वकीलों के मुताबिक उन्होंने पहले भी समाज में सद्भावना कायम करने के लिए कई सार्थक पहल किया है. उनकी कोशिश रहेगी कि कवर्धा मामले में भी उनकी पहल से प्रदेश में शांति और सद्भावना समृद्ध होगी. वकीलों का दल कवर्धा में हुए दो पक्षों की मारपीट के मामले में दोनों पक्षों और उनके परिवार से मिलेगा और मामले की पूरी सच्चाई जानकर रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को रिपोर्ट देगा.
वकीलों की टीम शासन को देगी सुधाव
दरअसल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के बीस वकीलों की टीम आज कवर्धा पहुंची, जहां उन्होंने कवर्धा में 3 और 5 अक्टूबर को हुई घटना के सबंध मे घटना क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान वकीलों की टीम सबसे पहले कवर्धा के लोहारा नाका पहुंची. जहां उन्होंने विवादित स्थल के दुकानदारों से बात की और आस पास दोनों पक्षों के लोगों से वन टू वन चर्चा की. टीम ने हालात और घटना के संबंध में जानकारी ली. बिलासपुर हाईकोर्ट के वकील नीरज शर्मा ने बताया कि हम वकील बार काउंंसिल की तरफ से आज कवर्धा पहुंचे. जहां आज कवर्धा में कुछ दिन पूर्व हुए हिंसा को लेकर लोगों से हालत और घटना के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे हैं. इस संबंध में वकील बार काउंंसिल में बात रखकर विचार करने के बाद शासन को अपना सुधाव देंगे.