छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में मवेशियों की मौत - Anganwadi under construction in Gaurela

Death of cattle in Anganwadi in Gaurela : गौरेला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में फंसने से कई मवेशियों की मौत हो गई. इस मामले में ग्राम पंचायत पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

Death of cattle in Anganwadi in Gaurela
गौरेला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में मवेशियों की मौत

By

Published : May 3, 2022, 11:19 AM IST

Updated : May 3, 2022, 12:28 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गाय, गौठान और गोधन के जरिए छत्तीसगढ़ को सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को प्रशासन के कुछ अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. गौरेला में 6 मवेशियों की मौत भूख-प्यास से हो गई है. बताया जा रहा है कि ये मवेशी एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में बंद हो गए थे. चारा-पानी नहीं मिलने से मवेशियों की मौत हो गई. आंगनबाड़ी से जब दुर्गंध आने लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

गौरेला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में मवेशियों की मौत

गौरेला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में मवेशियों की मौत: गौरेला की ग्राम पंचायत सारबहारा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में 6 जानवरों की मौत हो गई. मवेशी धूप से बचने के लिए आंगनबाड़ी भवन में चले गए. इस दौरान किसी ने आंगनबाड़ी का गेट बंद कर दिया. इस वजह से भूख-प्यास से मवेशियों की मौत हो गई. आंगनबाड़ी से जब दुर्गंध आने लगी तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के अंदर मवेशियों के शव पड़े हुए हैं. जिसके बाद घटना की जानकारी अधिकारियों की दी गई. तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कराया. मवेशियों के शवों को आंगनबाड़ी से हटा कर एक बड़े गड्ढे में डालकर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Storm And Rain in Sukma: सुकमा में कहर बनकर गिरी बारिश में 4 मवेशियों की मौत, स्कूलों के उड़े छत

गौरेला में ग्राम पंचायत की लापरवाही: पशु मालिक मनोज का कहना है कि 'पिछले 5 से 6 दिनों से वे मवेशियों को खोज रहे थे पर उनका कहीं पता नहीं चला. अब सभी मवेशियों के शव मिले हैं'. मवेशी मालिक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करने की बात कही है. वार्ड नंबर 15 की पंच सीमा पोर्ते ने बताया कि '' भवन का पूरा पैसा निकल चुका है. चैनल गेट लगाने के लिए 15 दिन पहले ग्राम सभा में बात रखी गई थी. उसके बाद भी चैनल गेट नहीं लगाया गया.'' पंच ने पूरे मामले में ग्राम पंचायत की लापरवाही को प्रमुख कारण बताया.


सारबहारा के जनपद सदस्य असद सिद्दीकी ने बताया ''साल भर से आंगनबाड़ी बन रहा है, अबतक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिससे इसका फायदा किसी को नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी खुला रहने के कारण मवेशी इसके अंदर घुसे और फिर वापस बाहर नहीं आ पाए. ग्राम पंचायत के सचिव भी मौके पर नहीं पहुंचे. ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण ही मवेशियों की मौत हुई है.''

Last Updated : May 3, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details