गौरेला पेंड्रा मरवाही:एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गाय, गौठान और गोधन के जरिए छत्तीसगढ़ को सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को प्रशासन के कुछ अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. गौरेला में 6 मवेशियों की मौत भूख-प्यास से हो गई है. बताया जा रहा है कि ये मवेशी एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में बंद हो गए थे. चारा-पानी नहीं मिलने से मवेशियों की मौत हो गई. आंगनबाड़ी से जब दुर्गंध आने लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
गौरेला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में मवेशियों की मौत: गौरेला की ग्राम पंचायत सारबहारा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में 6 जानवरों की मौत हो गई. मवेशी धूप से बचने के लिए आंगनबाड़ी भवन में चले गए. इस दौरान किसी ने आंगनबाड़ी का गेट बंद कर दिया. इस वजह से भूख-प्यास से मवेशियों की मौत हो गई. आंगनबाड़ी से जब दुर्गंध आने लगी तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के अंदर मवेशियों के शव पड़े हुए हैं. जिसके बाद घटना की जानकारी अधिकारियों की दी गई. तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कराया. मवेशियों के शवों को आंगनबाड़ी से हटा कर एक बड़े गड्ढे में डालकर उनका अंतिम संस्कार किया गया.