छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला में चाची भतीजी को मिली एक साथ मौत - Gaurella latest news

Death due to lightning in Gaurella : गौरेला में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक युवती की मौत हो गई. दोनों घर से बाहर गई हुई थी. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. वापस लौटने के दौरान खेत में दोनों पर बिजली गिर गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Death due to lightning in Gaurella
गौरेला में आकाशीय बिजली से मौत

By

Published : Jun 19, 2022, 1:39 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चाची भतीजी की एक साथ मौत हो गई. रविवार सुबह दोनों डोरी फल तोड़ने के लिए गांव से बाहर की ओर गई थी. तभी अचानक मौसम बदला और दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी है. (Death due to lightning in Gaurella )

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बिजरवार गांव का है. जहां पर रहने वाली ललिता मार्को और सेंमवती मार्को रिश्ते में चाची भतीजी थी. दोनों रोज की तरह गांव से बाहर डोरी फल बीनने निकली थी. जिसके बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश शुरू होने के बाद दोनों अपने घर की ओर भागने लगी तभी खेत में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी तत्काल कोटवार और सरपंच के माध्यम से गौरेला पुलिस को दी गई. जिसके बाद गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. (Lightning havoc in Gaurella )

जानिए क्या है आकाशीय बिजली, कैसे इससे बचें

आकाशीय बिजली (lightning) से हर साल देश में कई लोगों की मौत हो जाती है. आकाशीय बिजली (lightning) की चपेट में आने से बड़ी तादाद में मवेशी भी इसकी जद में आ जाते हैं. बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भी इस प्राकृतिक आपदा से हर साल लगभग 100 लोगों की मौत होती है. कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. खास तौर पर बारिश के मौसम के ठीक पहले बिजली गिरने से लोगों के मारे जाने की घटनाओं में अधिकता देखी जाती है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कैसे बचें:राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) ने आकाशीय बिजली (lightning) जिसे गाज भी कहा जाता है. इससे बचने के लिए कुछ निर्देश दिए हैं. इसकी चपेट में ज्यादातर खेतों में काम करने वाले किसान, खुले में काम करने वाले लोग आते हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग (disaster management department) का कहना है कि आकाशीय बिजली (lightning) से थोड़ी समझदारी से काम लिया जाए तो आसानी से बचा जा सकता है.

  • जब बिजली तेज कड़क रही हो तो पेड़ों के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • बिजली के खंभे और टावर के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • अगर आप खेत में है तो कोशिश करें कि सूखे स्थान पर चले जाएं.
  • उकड़ू बैठकर दोनों घुटनों को जोड़कर सिर झुकाकर बैठना चाहिए .
  • लोहे समेत धातु से बने सामान साइकिल आदि से दूर रहना चाहिए.


    इसके अलावा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटीरियोलांजी (आईआईटीएम) पुणे ने दामिनी (Damini) नाम से एक ऐप डेवलप किया है. इसके माध्यम से आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की जाती है. इस ऐप के माध्यम से जान माल के नुकसान से बचा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में ये इलाके हैं संवेदनशील:प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने कुछ जिलों को बिजली गिरने के लिए बेहद संवेदनशील जगहों के रूप में चिन्हित किया है. ये जिले इस तरह हैं.

  • कोरबा
  • रायगढ़
  • महासमुंद
  • बस्तर

इनके अलावा कुछ जिले मध्यम खतरे वाले क्षेत्र में शामिल है.

क्या होता है आकाशीय बिजली:आकाश में बादलों के बीच जब टक्कर होती है. यानी घर्षण होने से अचानक इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज निकलती है. ये तेजी से आसमान से जमीन की तरफ आता है. इस दौरान तेज कड़क आवाज सुनाई देती है. बिजली की स्पार्किंग की तरह प्रकाश दिखाई देता है. इसी पूरी प्रक्रिया को आकाशीय बिजली कहते हैं.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले पीड़ित को अस्पताल ले जाएं:अक्सर ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले परंपरागत तरीके से इलाज करने की कोशिश की जाती है. जैसे गोबर में डुबा देना या गड्ढे में कमर से ऊपर तक गड़ा देना. लेकिन इससे मामला और बिगड़ जाता है. इसलिए आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले को तत्काल अस्पताल ले जाना ही उचित होता है. जिससे उसकी जान बचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details