गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र के अंतर्गत अंडी गांव में एक कुएं में सफेद भालू का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. मौके पर पहुंचकर टीम ने शव को कुएं से निकालकर उसे कार्यालय ले गए. जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 'शिमला' में दिखा ठंड का कहर, पत्तों पर जमी बर्फ की चादर
मरवाही वन परिक्षेत्र में सोमवार की सुबह अंडी गांव के लोगों ने गांव के ही रहने वाले सुंदर लाल के घर की बाड़ी के कुएं में एक सफेद भालू का शव देखा. जिसके बाद भालू देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सफेद भालू का शव कुएं से निकाला.
वन अधिकारियों की मानें तो पूरे क्षेत्र में भालूओं संख्या ज्यादा है. ये भालू घूमते-घूमते गांव की तरफ आ जाते हैं. सफेद भालू भी घूमते हुए गांव में आया होगा और कुएं में गिर गया होगा. शव का अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा.