गौरेला पेंड्रा मरवाही:यह पेंड्रा थाना क्षेत्र का मामला है. बुधवार दोपहर को नीरज मरावी एक घर में कच्ची दीवार तोड़ रहा था. इसी दौरान दीवार में दबकर उसकी मौत हो गई. आसपास के लोग और परिजन ने घटना की सूचना तत्काल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस को दी.112 और संजीवनी प्रेस मौके पर पहुंची भी लेकिन युवक की मौत होने के कारण शव को गाड़ी में रखने से इनकार कर दिया. Dead bodies carried on auto in Pendra
ऑटो में लेकर गए शव: परिजनों के सामने शव को अस्पताल और पोस्टमार्टम करवाने की चिंता होने लगी, तब परिजन और ग्रामीण शव को ऑटो में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा लेकर पहुंचे. रात भर शव पेंड्रा अस्पताल में रखा गया. सुबह होने के साथ परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी ले जाने के लिए अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन वहां पर शव वाहन की व्यवस्था नहीं हुई. तो ऑटो से ही बिना कफन के ही मृतक के परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी गई. गरीब परिजनों ने 1500 रुपए में ऑटो किराए पर किया. gorela pendra marwahi news
परिजन शव को लेकर इंदिरा गार्डन स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. हद तो तब हो गई जब पोस्टमॉर्टम हाउस में शव लेकर परिजन ऑटो में पहुंचे, तो यहां स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराई गई. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. बुधवार सुबह से परिजन परेशान होते रहे. आखिरकार बुधवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम हो सका. Pendra Police Station Area