गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के दसवें दिन जोगीसार में दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों सहित समाज के लोग शामिल हुए हैं. दशगात्र का कार्यक्रम आदिवासी समाज के अनुसार आयोजित किया गया है. इस दौरान अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत परिवार के लोगों और समर्थकों ने मुंडन कराया.
रायपुर: आज से खुले धार्मिक स्थल, पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फिलहाल मॉल्स को अनुमति नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके पैतृक गांव जोगीसार में दशगात्र और गंगा पूजन का कार्यक्रम रखा गया है. इसका आयोजन उनके भाइयों की ओर से किया गया है. जिसमें जोगी परिवार के सदस्य भी शामिल हुए हैं. साथ ही इस कार्यक्रम में कंवर समाज के आदिवासियों के जुटने के अलावा जोगी के समर्थक भी मौजूद हैं. आदिवासी समाज में मृत्यु के दसवें दिन भोज का आयोजन किया जाता है. इसके लिए शहर के हाई स्कूल प्रांगण में वॉटर प्रूफ टेंट तैयार किया गया है. यहां मृत्यु भोज का आयोजन किया गया है.