गौरेला पेंड्रा मरवाही : धार्मिक आस्था के केंद्र एवं मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंचने के सबसे छोटे एवं सुगम रास्ते 16 मील मार्ग एक बार फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों एवं ठेका कंपनी की वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही (Road being built between Pendra to Amarkantak) है. दरअसल पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से पकरिया पशु प्रजनन केंद्र होते हुए दुर्गाधारा, धर्म पानी मार्ग से अमरकंटक पहुंचने के इस सबसे छोटे मार्ग की सड़क पिछले चार-पांच वर्षो में जर्जर हो चुकी थी. जिसका विभागीय टेंडर वर्ष 2019 में ही ठेका कंपनी डीसी कंस्ट्रक्शन को मिला था.
कोरोना के कारण नहीं हुआ काम :कोरोना महामारी को वजह बताते हुए ठेका कंपनी एवं विभाग ने इस सड़क पर कोई भी काम नहीं किया, हालांकि इस दौरान यही ठेका कंपनी भाड़ी से बसंतपुर पहुंच मार्ग में पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर दूसरी सड़क में काम कर रही थी. यही नहीं दूसरे फर्म जिन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का टेंडर मिला था वह भी लगातार कार्यरत थे. जिले में सड़कें भी बना रहे थे, बावजूद ठेका कंपनी ने ये सड़क नहीं बनाई.
अब सड़क निर्माण में लापरवाही :सड़क को बनवाने मेंविभाग ने भी नहीं दिया . अब ठेका कंपनी ने मानसून आने के ठीक पहले अधिकारियों के दबाव में इस सड़क पर काम करना शुरू किया तो ऐसा काम कर रही है जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ये सड़क दो महीने चल जाए तो बहुत है. 5 करोड़ से रिन्यूअल हो रही सड़क पर ठेका कंपनी डीसी कंस्ट्रक्शन पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में दोपहर बाद से हो रही लगातार बारिश के बाद भी सड़क निर्माण में लगी हुई है.
किसकी मिलीभगत से हो रहा घटिया काम :इस काम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारियों की पूरी सहभागिता नजर आती (Corruption in Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) है. सड़क निर्माण के दौरान संबंधित साइट इंचार्ज को मौके पर होना चाहिए, सड़क निर्माण के लिए पहुंच रहे डामर के मिक्सर की टेंपरिंग करते हुए उसका तापमान निरीक्षण के बाद साफ की हुई सूखी सड़क पर इम्मलसन की एक परत बिछाने के बाद डामर बिछाकर रोलिंग की जानी चाहिए. इन सभी मापदंडों को दरकिनार करते हुए. ठेका कंपनी बरसात से गीली हो चुकी सड़क पर बिना एमल्शन बिछाए डामर बिछाकर रोलिंग कर रही है.