बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में शराब पर लगाए गए 10 प्रतिशत कोरोना टैक्स की राशि ((tax on alcohol during corona period)) के उपयोग ना किये जाने के मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,बृजमोहन अग्रवाल और अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब तलब किया है. इस मामले में अब आगामी 20 अप्रैल को सुनवाई तय की गई है.याचिका में कहा गया है कि सरकार ने कोरोना काल के दौरान शराब टैक्स में जो राशि जनता से ली. उसका सदुपयोग नहीं किया गया है.
अब तक वसूला जा रहा कोरोना टैक्स :कोरोनाकाल के दौरान राज्य सरकार ने शराब पर 10 प्रतिशत कोरोना टैक्स (State government imposed 10 percent corona tax on liquor) लगाया था. यह टैक्स शराब में अब भी जारी है. ग्राहक अभी भी कोरोना टैक्स चुका रहे है. इस मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने टैक्स से मिलने वाले पैसे को सरकार ने कहां लगाया ये जानकारी चाही है. इस तरह लगाए गए टैक्स को अधोसंरचना में लगाने के नियम की बात कहते हुए याचिका लगाई गई थी. याचिका में कहा गया है कि कोरोना के नाम पर शराब पर जो टैक्स लगाया गया है उसमे करोड़ों रुपए जमा हुए हैं.लेकिन उसकी उपयोगिता कहीं नहीं दिखाई गई.