बिलासपुर में कोरोना का रौद्र रूप, एक ही दिन में बड़ी संख्या में मिले नए संक्रमित - बिलासपुर में कोरोना का रौद्र रूप
बिलासपुर में कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. लोग तेजी के साथ संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. एक ही दिन में नए मरीजों की बड़ी संख्या मिल गई है. इधर, शहर से लेकर गांव तक तेजी से पांव पसार रहे संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है.
बिलासपुर में कोरोना का कहर
By
Published : Jan 12, 2022, 1:34 PM IST
बिलासपुर:बिलासपुर में कोरोना ने भयावह रूख अख्तियार किया है. जिले में संक्रमण से हाहाकार की स्थिति बनती जा रही है. महज 11 दिन में ही बिलासपुर में 2700 कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के माथे चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं.
बिलासपुर में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना चिंता का विषय बन गया है. प्रशासन भी संक्रमण रोकने की दिशा में कोई इंतजाम नहीं कर पा रहा है. इससे जिले में मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.
देखा जाय तो मंगलवार को बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 386 नए मरीज मिले. 1 जनवरी से अब तक कि बात करें तो मरीजों की संख्या 2700 पार हो गई है.
संक्रमण से 1 जनवरी से अब तक 10 मौतें हुई हैं. एक ही दिन में सोमवार को जनवरी के सारे रिकॉर्ड टूट गए और संक्रमित संख्या 24 घंटे में ही 441 सामने आ गए. हालत कुछ यूं है कि कोरोना वायरस का संक्रमण शहर से लेकर गांव तक पहुंचने लगा है. ऐसे में अब एक्टिव केस 2700 के पार पहुंच चुका है. मंगलवार को कोरोना के 386 नए मरीज मिले.