बिलासपुर:प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ ही बिलासपुर में भी कोरोना का कहर जारी है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में 95 लोग कोरोना संक्रमित डिटेक्ट हुए हैं.
कोरोना को लेकर जारी हो सकती है नई गाइडलाइंस फिर लौटा कोरोना
बिलासपुर जिले में शहरी प्रभाव वाले क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार ज्यादा है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों की ही बात करें तो 95 नए संक्रमित लोगों में 79 लोग शहरी क्षेत्र के हैं और 16 लोग ग्रामीण क्षेत्रों के है. मतलब साफ है कि कोरोना के गाइडलाइंस का सर्वाधिक उल्लंघन शहरी क्षेत्रों में हो रहा है. जिसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है.
ये क्षेत्र हैं संवेदनशील
शहरी क्षेत्रों में दयालबंद, वसंत विहार, विनोबा नगर, सिरगिट्टी, राजकिशोर नगर, गोंड़पारा, 27 खोली, रेलवे क्षेत्र, हेमूनगर, नेहरू नगर, जरहाभाठा और बिल्हा शहरी क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
बेकाबू हुआ कोरोना: दुर्ग में धारा 144 लागू
आज जिला प्रशासन ले सकता है कड़ा निर्णय
राजधानी रायपुर की तरह बिलासपुर में भी कुछ कड़े फैसले लेने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. संभावना है कि आज कलेक्टर कोरोना को लेकर कुछ पाबन्दी सख्त करें. पर्यटन व धार्मिक स्थलों, शादी समारोह, रैली, धरना प्रदर्शन को लेकर नया प्रोटोकॉल जारी हो सकता है.
वर्तमान में पर्याप्त टीके उपलब्ध
वैक्सीनेशन को लेकर फिलहाल बिलासपुर जिले में राहतभरी खबर है. बिलासपुर में फिलहाल 28 हजार 500 खुराक कोविशिल्ड अभी आ चुकी है. पर्याप्त खुराक के कारण आगामी 1 हफ्ते तक टीकाकरण में कहीं कोई बाधा नहीं आएगी. लेकिन टीकाकरण के लिए लोगों में अभी भी जागरूकता का अभाव नजर आ रहा है. लोग उम्मीद से कम ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
कोरोना ब्लास्ट: 2,106 नए केस, 28 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 2,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 479 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,13,749 और एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है. बुधवार को कोरोना से 28 लोगों ने दम तोड़ दिया.