बिलासपुर : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 9 वा दीक्षांत समारोह 20 अप्रैल को होगा. इसमें मेरिट आने वाले 141 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 81 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार (Union Minister of State for Education Subhash Sarkar) इस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे. राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि होंगी.वहीं प्रोफेसर अशोक गजानन मोडक कुलाधिपति गुरु घासीदास विश्वविद्यालय समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह : 141 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 81 शोधार्थियों को मिलेगी उपाधि - Union Minister of State for Education Subhash Sarkar
बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Bilaspur central University Convocation) में आयोजित होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री शिरकत करेंगे. ये समारोह 20 अप्रैल को होगा.
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 9 वा दीक्षांत समारोह : यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने बताया कि नौवां दीक्षांत समारोह बुधवार को सुबह 11 बजे रजत जयंती सभागार में आयोजित होगा. समारोह में राष्ट्रीय सचिव भारतीय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली अतुल कोठारी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. प्रो. चक्रवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2019-20 और 2020-21 बीते 2 साल के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, पीएचडी उपाधि और डिग्रियां वितरित की जाएंगी.
विशेष परिधान में उपस्थित होंगे छात्र :इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विशेष परिधान में उपस्थित होना होगा. महिलाओं के लिए साड़ी कोसा का पटका और सिर में पगड़ी, पुरुष वर्ग के लिए कुर्ता पजामा, कोसा का कोटी, पटका और सिर में पगड़ी रखी गई है. कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर ही वेशभूषा तैयार की गई है. इसी परिधान में गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा.