बिलासपुर : कोरोना से प्रभावित परिवारों (families affected by corona) की अब कांग्रेस सुध लेने जा रही है. जिले और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) कोरोना प्रभावित परिवारों तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से पहुंचेंगे. इस अभियान के तहत कांग्रेस ऐसे परिवारों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करेगी. सूची के आधार पर परिवारों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. बिलासपुर (Bilaspur Congress) जिले में 30 दिनों तक कांग्रेस अभियान (Congress campaign) चलाएगी.
पीसीसी के निर्देश पर कोरोना प्रभावित परिवार को मदद करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस अभियान की जिम्मेदारी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) को सौंपी गई है. अभियान के जरिए जिला और ब्लॉक के उन सभी परिवार की जानकारी कांग्रेस इकट्ठा की जाएगी, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. अभियान के दौरान खासकर उन लोगों की पहचान की जाएगी जिनके परिवार के सदस्य की मौत महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखते हुए हो गई थी.
रायपुर, बिलासपुर के बाद दुर्ग में भी संडे हुआ अनलॉक
- अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को 5 शहरी, अर्ध-शहरी समूह और 5 ग्रामीण समूहों में बांटा गया है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इसमें किसान, कृषि श्रमिक और छोटे कामकाज वाले लोग शामिल है.
- शहरी क्षेत्र में ठेला, सब्जी, रेहड़ी सहित डेली कमाने वाले लोग शामिल है.
- अन्य वर्ग के प्रभावितों को भी सूचीबद्ध कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा.
पीड़ित परिवारों को दी जाएगी मदद