छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लोग ले रहे चाय और अलाव का सहारा - pendra news

पेंड्रा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार तापमान गिर रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग चाय का सहारा भी ले रहे हैं. चाय की गर्म चुस्कियां लेते लोग चाय की दुकानों के पास देखे जा रहें हैं.

cold in Pendra for last one week
पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड

By

Published : Dec 18, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 3:34 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:अमरकंटक की तराई में बसे पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से ठंड का एहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. सुबह के बाद पूरे इलाके में कोहरा छाया रहता है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आते हैं. इस साल पेंड्रा प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा इलाका रहा, तापमान नीचे की ओर लुढ़का और यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड

पढ़ें: लखमा के विदेश दौरे पर जोगी के बाद बीजेपी का वार, कहा - 'ठंडी जगह घूमने गए हैं कवासी'

दिसंबर का महीना लगते ही पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी. हालांकि शुरुआती दिनों में दिन का तापमान ज्यादा होने की वजह से ठंड का एहसास कम हो रहा था. पिछले 10 दिनों में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और पारा भी लुढ़कता चला जा रहा है. दिन के वक्त धूप न निकलने की वजह से ठंड का एहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बरसात ने भी ठंड बढ़ा दी है.

पढ़ें: ठंडी पड़ती कश्मीरियों को 'गर्म' रखने वाली कांगड़ी कला

ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे चाय का सहारा

शाम ढलते ही गलियां सुनसान होनी शुरू हो जाती है. लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलते हैं. ठंड की वजह से ग्रामीण इलाकों में भी लोग सुबह के वक्त परिवार समेत आग सेकते हुए नजर आ रहें हैं. ठंड से बचने के लिए लोग चाय का सहारा भी ले रहें हैं. चाय की गर्म चुस्कियां लेते लोग सुबह से ही ठेलो पर नजर आने लग जाते हैं. ठंड का असर जानवरों में भी देखने को मिला.

Last Updated : Dec 18, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details