छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

road accident in gpm : कोयले से भरा हाइवा पुल में पलटा, अनूपपुर मार्ग हुआ बाधित - road accident in gpm

road accident in gpm गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक कोयले से भरा हाईवा पुल में पलट गया. जिसके बाद मध्यप्रदेश जाने वाली सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटी है.

कोयले से भरा हाइवा पुल में पलटा
कोयले से भरा हाइवा पुल में पलटा

By

Published : Oct 4, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 12:20 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :मध्यप्रदेश के अनूपपुर जाने वाली सड़क मार्ग बाधित हो गया (Coal laden vehicle overturns) है. देर रात कोयले से भरा हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर पुल में पलट गया. जिसके कारण कोयला और वाहन ने पुलिया को जाम कर दिया. पुल बंद होने के कारण दोनों ही और वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना की सूचना पर गौरेला पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करवाने में जुटी है.

कोयले से भरा हाइवा पुल में पलटा, अनूपपुर मार्ग हुआ बाधित
कहां का है मामला :पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला इलाके का (Gaurela Anuppur road) है. जहां पर छत्तीसगढ़ की ओर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कोयले से भरा हाईवा वाहन पुलिया में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे हाइवा वाहन में भरा हुआ कोयला पुल में फैल गया. इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. देखते ही देखते कुछ देर के बाद इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

रास्ता क्लियर करने में जुटी पुलिस :घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से पुलिया में फैले कोयले को किनारे करवाकर इस मार्ग पर यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार हाईवा चालक कोरबा जिले के दीपिका खदान से कोयला लेकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर स्थित जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट जा रहा था. वहीं अब पुलिस मामले में वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला भी दर्ज करने की बात कह रही है. पुलिस की मानें तो जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया जाएगा. road accident in gpm

Last Updated : Oct 4, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details